Friday, January 7, 2011

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं,तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं,...

बचपन के दिनों में जब में १० वि क्लास में था तब ये गीत में और मेरा फ्रेंड कुंदन सिंह बोरा बहुत सुना करते थेआज इस घटिया जगह काम करते हुए जब मेरा मन उदास है जब मुझे बहुत अकेला पण महसूस हो रहा है तब जाने कहा से मेरे मन में ये गीत बार बार अपने आप ही बज सा रहा है
मेरा मन बार बार इसे गुनगुनाने को को कर रहा है तो मैंने सोचा दोस्तों , क्यों में इसे अपने ब्लॉग पे ही चिपका दूआओ हम साथ मिल के इसे गुनगुनाएंमैंने इसके बोल जहा तक है सही लिखने की कोशिस की है फिर भी किसी गलती के लिए माफ़ करनाये गीत मेरे दिल के बहुत ही करीब है ...




तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं,
हैरान हूं मैं..

तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं,
परेशान हूं मैं..

जीने के लिये सोचा ही नहीं, दर्द संभालने होंगे..
मुस्कुराए तो, मुस्कुराने के कर्ज उतारने होंगे..
मुस्कुराए कभी तो लगता है, जैसे होंठों पे कर्ज रखा हो..

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं,हैरान हूं मैं..
तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं,
परेशान हूं मैं..


जिंदगी तेरे गम ने हमें रिश्ते नये समझाये..
मिले जो हमें, धूप में मिले, छांव के ठंडे साये..
ला ला ला, ला ला ला ला...............

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं,
हैरान हूं मैं..

तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं,
परेशान हूं मैं..

आज अगर भर आयी हैं, बूंदे बरस जाएगी..
कल क्या पता इन के लिये, आंखे तरस जाएगी..
जाने कब गुम हुआ, कहां खोया, एक आंसू बचा के रखा था..

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं,
हैरान हूं मैं..
तेरे मासूम सवालों से परेशान हूं मैं,


इस गीत को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Sunday, January 2, 2011

नए वर्ष के प्रथम चरण में...........

नए वर्ष के प्रथम चरण में
लिखना प्रारंभ किया कविता
कविता मेरे विचारो की जैसे
हिमालय की हो सरिता

इस नए साल में उम्मीदों का
बुनना है नया ताना बाना
ढूँढना है उस रास्ते को
जिस से मैं हु अंजना

वो रास्ता जो पहुंचा दे मुझको मेरी मंजिल तक
जो जाने कहाँ है मेरी, इन आँखों से ओझिल
जिसकी राहों पे चलते चलते
पाऊँ हुए मेरे बोझिल

ऐ मित्र मेरे, ऐ सखी मेरी
मुझको अब जरुरत है तेरी,
तू सदात निभाना बस मेरा
मैं पा लूँगा मंजिल मेरी
मैं ढूंढ ही लूँगा अब उसको
मैं ढूंढ ही लूँगा उसका पता
नए वर्ष के प्रथम चरण में
लिखना प्रारंभ किया कविता...........

Monday, December 20, 2010

nterview Tips for DOEACC'S Candidates

Here sharing some good tips for all DOEACC students, when they face an interview with any prospective employer (who have less awareness about DOEACC courses). These are just my views
Instead of rather discussing silly issues like "A" level recognition, acceptance of DOEACC qualifications, let's focus more on personality development and other tips, which could be helpful for all DOEACC students (including myself) at large. Some of them are:

1. Projecting the qualification: The first aspect is how you present your DOEACC "A" level in the resume. My suggestion is not to mention "A" level anywhere in resume, since most of the employers might not be aware of this qualification. Instead you can write like this:

"Advance Diploma Computer Applications from DOEACC Society, a premier national body under Department of IT, Govt. of India". This gives an impression to the employer that you have completed your course from a well known professional body under DIT.

2. Don't project "A" level as a correspondence course: I feel most of the students are not getting interview calls on the basis of this aspect, i.e. projecting our course as a correspondence course. Whenever an inteviewer puts questions about this, just answer him/her confidently that it is a regular course pursued from so and so institute, accredited to DOEACC Society (similar to a regular college affiliated to a university). Even though you have completed the course as a direct candidate, tell them that you have done this course from some private accredited institute.

3. The biggest strength is our grading system: This should be highlighted to your prospective employer, highlighting that the marks/grades obtained in "B/A " level is purely through examinations which is of very high standard and do not include any internal assessment marks (which is the case of B.E/ M.C.A courses).

I hope this would help u guys............

Wednesday, August 25, 2010

मिसाइल मैन बनना चाहता है। कक्षा 10वीं का एक छात्र

हमारे राज्य उत्तराखंड में आपके अपने काशीपुर का ऐसा एक छात्र भी है जो बड़ा हो कर पूर्व राष्ट्र्यापति ऐ पि जे अब्दुल कलम की तरह मिसाइल मैन बनना चाहता है। कक्षा 10वीं के एक छात्र ने अपनी वैज्ञानिक क्षमताओं के बूते अगले स्वतंत्रता दिवस पर मिसाइल उड़ाकर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया है।
उदयराज हिंदू इंटर कालेज में विज्ञान वर्ग का छात्र अजहरुद्दीन अल्ली खां निवासी कमरुद्दीन का पुत्र है। कमरुद्दीन पेशे से राज-मिस्त्री हैं, लेकिन असीम वैज्ञानिक क्षमता वाला उनका पुत्र वैज्ञानिक बनकर देश को विज्ञान के क्षेत्र में आगे ले जाने में अपना सहयोग देना चाहता है। 15 वर्षीय अजहरुद्दीन का सपना मिसाइल मैन बनने का है।
वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम से बेहद प्रभावित है। इस स्वतंत्रता दिवस पर खिलौने में काम आने वाले कलपुर्जों से तैयार एटीएम मशीन का प्रदर्शन कर सांसद केसी सिंह बाबा को भी चकित कर दिया। बाबा ने स्वयं एटीएम मशीन से रुपये निकाले और इसके लिए अजहरुद्दीन को साधुवाद भी दिया।
अजहरुद्दीन ने उस दौरान संकल्प लिया था कि अगले स्वतंत्रता दिवस को वह इसी मंच से मिसाइल उड़ाकर दिखाएगा। इस होनहार छात्र ने अमर उजाला को बताया कि वह अब तक इलेक्ट्रॉनिक झूला, क्रेन, एटीएम मशीन, लिफ्ट, रज्जू मार्ग, ट्रॉलियां बना चुका है। इन उपकरणों में वह चायनीज खिलौने में प्रयुक्त पार्ट्स का उपयोग करता है। उधर डीएम डॉ। बीवीआर पुरुषोत्तम ने अजहरुद्दीन की वैज्ञानिक क्षमता की जानकारी मिलने पर उसे 27 अगस्त को मिलने को बुलाया है।

क्रेडिट्स :- दैनिक अमर उजाला नैनीताल

Interview Tips for DOEACC'S Candidates

Here sharing some good tips for all DOEACC students, when they face an interview with any prospective employer (who have less awareness about DOEACC courses). These are just my views
Instead of rather discussing silly issues like "A" level recognition, acceptance of DOEACC qualifications, let's focus more on personality development and other tips, which could be helpful for all DOEACC students (including myself) at large. Some of them are:

1. Projecting the qualification: The first aspect is how you present your DOEACC "A" level in the resume. My suggestion is not to mention "A" level anywhere in resume, since most of the employers might not be aware of this qualification. Instead you can write like this:

"Advance Diploma Computer Applications from DOEACC Society, a premier national body under Department of IT, Govt. of India". This gives an impression to the employer that you have completed your course from a well known professional body under DIT.

2. Don't project "A" level as a correspondence course: I feel most of the students are not getting interview calls on the basis of this aspect, i.e. projecting our course as a correspondence course. Whenever an inteviewer puts questions about this, just answer him/her confidently that it is a regular course pursued from so and so institute, accredited to DOEACC Society (similar to a regular college affiliated to a university). Even though you have completed the course as a direct candidate, tell them that you have done this course from some private accredited institute.

3. The biggest strength is our grading system: This should be highlighted to your prospective employer, highlighting that the marks/grades obtained in "B/A " level is purely through examinations which is of very high standard and do not include any internal assessment marks (which is the case of B.E/ M.C.A courses).

I hope this would help u guys............

Write and contribute more to help DOEACC Aspirants....

Tuesday, July 27, 2010

शिव मंदिरों में भक्तो का ताँता लगा ...........

काशीपुर.. २६.०७.२०१०। आज श्रावण माह के प्रथम सोमवार को नगर के सभी
प्रमुख शिवालयो में भारी भीड़ देखि गयी । भक्तो ने पूर्ण श्रधा केसाथ भोले
बाबा के दर्शन करे व् उनका जलाभिषेक करा। विशेष रूप से श्री मोतेश्वर महादेव ,
नागनाथमंदिर तथा बन्सियो वाले मंदिर पर भक्तो का विशाल हुजूम दर्शन के लिए एकत्र था.

India-Srilanka 2nd Test Match

Another Huge score by lanka
Indian bowlers are punished
Sri Lanka 618/3 (154.6 overs)